पटना : प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम पर लगा ग्रहण

पटना : प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम पर ग्रहण लग है. इस चुनाव की गिनती 10 और 11 अगस्त को होने के बाद परिणाम घोषित होने की सूचना थी, लेकिन अब यह इस सप्ताह घोषित होने की संभावना है. इसमें विलंब का कारण कई उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने और शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 9:24 AM
पटना : प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम पर ग्रहण लग है. इस चुनाव की गिनती 10 और 11 अगस्त को होने के बाद परिणाम घोषित होने की सूचना थी, लेकिन अब यह इस सप्ताह घोषित होने की संभावना है.
इसमें विलंब का कारण कई उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने और शपथ पत्र में कई तरह की गलत जानकारियां देने का आरोप लगना है. यह चुनाव सात, आठ और नौ अगस्त को हुआ था. करीब पांच वर्ष बाद होने वाला यह चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. युवा कांग्रेस के इस चुनाव द्वारा विधानसभा कमेटी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष और जिला महासचिव का चयन किया जायेगा. यह चुनाव सभी विधानसभा क्षेत्रों में होगा. इसके तहत प्रदेश में एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष और 10 महासचिव चुने जायेंगे. साथ हर प्रत्येक जिले में भी एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष और 10 महासचिव का चयन किया जायेगा.
ये हैं उम्मीदवार : प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए स्क्रूटनी के बाद गुंजन पटेल, दौलत इमाम शिराजुदौल्लाह, मंजीत आनंद साहु और कुमार रोहित की उम्मीदवारी तय हुयी थी. स्क्रूटनी के बाद इस सूची में राकेश कुमार यादव का नाम जोड़ा गया. बाद में उनपर युवा कांग्रेस की तय सीमा (अधिकतम 35 वर्ष) से अधिक उम्र होने का आरोप लगने और इसे सही पाये जाने पर कार्रवाई हुयी. इनका नाम सूची से हटा दिया गया. वहीं गुंजन पटेल पर बोधगया बम ब्लास्ट में शामिल रहने का अारोप है.
युवा कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव आयुक्त अहमद नासिर ने सोमवार को बताया कि कई उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामलों में शामिल होने और शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप था. आरोपों की जांच के कारण चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं हो सकी. जांच रिपोर्ट आने के बाद घोषणा होगी.

Next Article

Exit mobile version