पटना : डाकबंगला से स्टेशन की ओर ट्रैफिक वन वे करने की तैयारी

पटना : शाम पांच से आठ बजे तक फ्रेजर रोड की ट्रैफिक को वन वे करने की तैयारी चल रही है. इस दौरान फ्रेजर रोड के चारों लेन का इस्तेमाल केवल डाकबंगला से पटना जंक्शन की ओर जाने के लिए होगा. ऐसा फ्रेजर रोड में बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को हो रही परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 9:32 AM

पटना : शाम पांच से आठ बजे तक फ्रेजर रोड की ट्रैफिक को वन वे करने की तैयारी चल रही है. इस दौरान फ्रेजर रोड के चारों लेन का इस्तेमाल केवल डाकबंगला से पटना जंक्शन की ओर जाने के लिए होगा. ऐसा फ्रेजर रोड में बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए किया जायेगा. हलांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय वापसी के वैकल्पिक मार्गों के चयन और ट्रायल की सफलता के बाद ही की जायेगी.

ट्रेन पकड़ने जंक्शन आने वालों को होगी सुविधा : वर्तमान में फ्रेजर रोड के दो लेन का इस्तेमाल जाने के लिए और दो लेन का इस्तेमाल आने के लिए हो रहा है.

लेेकिन चांदनी चौक मार्केट के सामने, जंक्शन गोलंबर व कुछ अन्य स्थलों पर बहुत अधिक अतिक्रमण होने के कारण वाहनों को आने जाने में परेशानी होती है. इसके कारण आये दिन पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों के ट्रेन छूटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. शाम में यह दबाव और भी बढ़ जाता है क्योंकि पटना जंक्शन से छूटने वाले ट्रेनों की संख्या अधिक रहने की वजह से पटना जंक्शन आने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है. इसको ध्यान में रखते हुए तीन घंटे के लिए वन वे करने की योजना बनायी गयी है.

वैकल्पिक मार्गों का चयन चुनौतीपूर्ण : इस योजना में एक बड़ी परेशानी पटना जंक्शन से गांधी मैदान और बेली रोड की ओर जाने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन है.

इसके लिए न्यू मार्केट होते हुए बुद्ध मार्ग से बेली रोड और वहां से पटना म्यूजियम के बगल से होते हुए गांधी मैदान तक जाने का मार्ग या स्टेशन रोड और एक्जीबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान जाने के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. वैकल्पिक मार्ग चयन के बाद ट्रायल के रूप में उन पर कुछ दिनों तक ट्रैफिक का परिचालन करने के बाद ही स्थायी तौर पर मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version