पटना : नामांकन वापसी के अंतिम दिन मतपत्र अपलोड करेंगे रिटर्निंग अफसर

सर्विस वोटरों के मतदान को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जारी किये दिशा-निर्देश पटना : निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहने वाले सर्विस वोटरों की वाेटिंग प्रक्रिया में सुधार के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग लगातार जुटा है. पिछले चुनाव में आयोग ने ऐसे मतदाताओं को डाक की बजाय इलेक्ट्रॉनिक माध्यम ईटीबीपीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 7:41 AM
सर्विस वोटरों के मतदान को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जारी किये दिशा-निर्देश
पटना : निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहने वाले सर्विस वोटरों की वाेटिंग प्रक्रिया में सुधार के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग लगातार जुटा है. पिछले चुनाव में आयोग ने ऐसे मतदाताओं को डाक की बजाय इलेक्ट्रॉनिक माध्यम ईटीबीपीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) से मतपत्र भेजने की घोषणा की थी. अब इसमें लगने वाले समय को और कम करने के लिए नये निर्देश जारी किये गये हैं.
आयोग ने कहा है कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही सर्विस वोटरों को मतपत्र ईटीबीपीएस से भेज दिये जाये, ताकि सर्विस वोटरों को मतपत्र डाउनलोड कर उसे डाक से भेजने का अतिरिक्त समय मिल जाये.
डाउनलोड के लिए सात दिनों का मिलेगा समय
आयोग ने सेना के नोडल अधिकारी के माध्यम से यूनिट स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजे गये मतपत्र व अन्य जुड़े कागजात अपलोड होने के बाद आठवें दिन तक अवश्य रूप से डाउनलोड कर लें. इसके बाद डाउनलोड मतपत्र व अन्य कागजात प्रिंट कर सर्विस वोटरों के बीच वितरित किये जायेंगे. इस व्यवस्था से मतपत्रों के डाउनलोड और प्रिंटिंग के लिए यूनिट अफसरों को अधिक समय मिल जायेगा. रिटर्निंग अफसर निर्धारित समय पर मतपत्र अपलोडिंग करने के साथ ही इस आशय का प्रमाणपत्र भी जारी करेंगे.
मतपत्र भर कर पोस्ट से भेजेंगे वापस
आयोग ने कहा कि मतपत्र पर वोटिंग के बाद उसे निर्धारित लिफाफे में सील कर यूनिट अफसर को लौटा दिया जायेगा. यूनिट अफसर एकत्रित मतपत्र को डाक के माध्यम से वापस रिटर्निंग अफसर को भेजने का काम करेंगे. आयोग के मुताबिक मत पत्र जल्द भेजे जाने की स्थिति में मतदान के बाद मत पत्रों को भेजने के लिए भी अतिरिक्त समय मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version