पटना : कैसे बदल गयी कॉलेजों की सूची ? जांच की उठायी मांग
नहीं सुलझ रहा बीएड में नामांकन का मामला पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया में छात्र गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. कुछ अल्पसंख्यक व सरकारी कॉलेजों द्वारा नामांकन नहीं लिया जा रहा है. इस वजह से बीएड नामांकन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी छात्रों का हंगामा […]
नहीं सुलझ रहा बीएड में नामांकन का मामला
पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया में छात्र गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. कुछ अल्पसंख्यक व सरकारी कॉलेजों द्वारा नामांकन नहीं लिया जा रहा है. इस वजह से बीएड नामांकन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है.
मंगलवार को भी छात्रों का हंगामा जारी रहा और बिस्कोमान भवन स्थिति एनओयू के कार्यालय में छात्रों ने धरना भी दिया. कहा जा रहा है कि जिन कॉलेजों की सूची उनके द्वारा च्वाइस में डाली गयी थी, वह पूरी तरह से बदल दी गयी है. वहीं एनओयू इससे पूरी तरह से इंकार कर रहा है. छात्रों ने आरोप लगाया कि कोई अधिकारी मिलने को तैयार नहीं है. छात्र शाम पांच बजे तक कोई भी सुध लेने नहीं आया.
कुछ छात्रों ने आरोप लगाये कि कॉलेजों की जो च्वाइस भरी थी और अभी जो ऑनलाइन सूची दिखाई दे रही है, दोनों में बड़ा अंतर है. इसकी जांच होनी चाहिए. एक छात्र मो. वसीम ने बताया कि उसने जो कॉलेजों की लिस्ट च्वाइस फिलिंग के समय निकाली थी, वह पूरी तरह से बदली हुई है. उसने कहा कि मेरे पास उस समय का प्रिंटआउट भी है. विवि का कहना है कि जानबूझ कर कुछ लोग गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं.
विवि स्तर पर किसी तरह के छेड़छाड़ का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. सूची में अगर बदलाव है तो यह या तो छात्रों ने किया है या किसी ऐसे ने, जिन्हें उनका रजिस्ट्रेशन, मोबाइल नंबर व जन्म तिथि मालूम हो.
एसपी सिन्हा, नोडल ऑफिसर, राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया