पटना : पार्टी विरोधी कार्यों में भाजपा के एक नेता बर्खास्त, दो किये गये निलंबित

पटना : प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तीन नेताओं पर कार्रवाई की है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बबन यादव को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 4:34 AM
पटना : प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तीन नेताओं पर कार्रवाई की है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बबन यादव को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इन नेताओं के खिलाफ बुधवार को यह कार्रवाई की थी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बिहार भाजपा में संगठन महामंत्री नागेंद्र जी के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में बिहार भाजपा नेतृत्व ने यह कार्रवाई की है.
दरअसल महीने भर पहले संगठन महामंत्री नागेंद्र जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से ही पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाये गये थे. इस मामले को लेकर नागेंद्र जी ने पुलिस में शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version