खगौल : पुलिस ने एटीएम का बॉक्स बरामद किया
खगौल : थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब से बुधवार को पटना पुलिस की टीम ने एटीएम का बॉक्स बरामद किया है. पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर सादे लिबास में पुलिस खगौल थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के समीप जोड़ा तालाब पहुंची. चोरों ने चुरायी गयी एटीएम के बॉक्स को तालाब में छुपा दिया था. […]
खगौल : थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब से बुधवार को पटना पुलिस की टीम ने एटीएम का बॉक्स बरामद किया है. पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर सादे लिबास में पुलिस खगौल थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के समीप जोड़ा तालाब पहुंची. चोरों ने चुरायी गयी एटीएम के बॉक्स को तालाब में छुपा दिया था.
चोरों को साथ लेकर पुलिस खगौल के जोड़ा तालाब में एटीएम के बॉक्स की तलाश करने लगी. यह देख लोगों की भीड़ लग गयी. जब तक लोगों को माजरा समझ में आता, पुलिस टीम एटीएम के बॉक्स को लेकर चली गयी. पिछले दिनों फुलवारीशरीफ इलाके में एटीएम का बॉक्स उखाड़ रुपये चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है.