पटना : मनीषा व चिरंतन की रिमांड पूरी, गये जेल
आसरा होम का काम दिलाने में मदद करने वाले आईएएस से हो सकती है पूछताछ पटना : आसरा होम की ट्रेजरर मनीषा दयाल और सचिव चिरंतन की गुरुवार को रिमांड पूरी हो गयी. पुलिस ने देर शाम दोनों को जेल भेज दिया. मामले की जांच कर रही एसआईटी अब उन कागजात को खंगालने में जुटी […]
आसरा होम का काम दिलाने में मदद करने वाले आईएएस से हो सकती है पूछताछ
पटना : आसरा होम की ट्रेजरर मनीषा दयाल और सचिव चिरंतन की गुरुवार को रिमांड पूरी हो गयी. पुलिस ने देर शाम दोनों को जेल भेज दिया. मामले की जांच कर रही एसआईटी अब उन कागजात को खंगालने में जुटी है जो मनीषा दयाल और चिरंतन के आवास व दफ्तर से बरामद हुए हैं.
इन दस्तावेजों में सरकारी फंड के घोटाले का सबूत खोजा जा रहा है. हालांकि पुलिस को सीधे तौर पर अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार सुधांशु ने कहा कि अनुसंधान जारी है, कुछ गतिविधियां मिली हैं, पड़ताल की जा रही है. अनुसंधान में जरूरी हुआ तो दोनों आरोपितों को दोबारा रिमांड पर लिया जायेगा.
सूत्रों की मानें तो मनीषा दयाल का आईएएस कनेक्शन मिला है. कॉल डिटेल्स, चैंटिंग के आधार पर बताया जा रहा है कि मनीषा को एक आईएएस ने आसरा होम का काम दिलाने में मदद की थी. मनीषा दयाल का एनजीओ आसरा होम के प्रोजेक्ट को लेने के लिए सभी मानकों को पूरा नहीं करता है.
एनजीओ ज्यादा पुराना भी नहीं है, इसके बावजूद मनीषा ने यह काम चुटकी में कर लिया. आसरा होम का काम दिलाने में जिस आईएएस की संलिप्तता की बात कही जा रही है वह समाज कल्याण विभाग से जुड़े हैं, हाल में ही वह रिटायर्ड हुए हैं. जिस समय मनीषा को काम मिला है, उस वक्त आईएएस अधिकारी पावर में थे.
अब पुलिस दोनों के कनेक्शन को खंगाल रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि डील कैसे हुई थी, दोनों के बीच सौदा क्या हुआ था. इसके प्रमाण भी तलाशे जा रहे हैं. हालांकि कोई भी पुलिस पदाधिकारी मनीषा दयाल और आईएएस अधिकारी से कनेक्शन होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
कांग्रेसी विधायक आ सकते हैं लपेटे में
आनंदपुरी के एसएमएस अपार्टमेंट में जहां मनीषा दयाल का फ्लैट है, उसी अपार्टमेंट में सीतामढ़ी के रीगा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार उर्फ टुन्ना का भी फ्लैट था. जिस तरह से मनीषा दयाल टुन्ना के भाई के नाम से रजिस्टर्ड पजेरो से घूम रही थी, उससे साफ है कि दोनों के एक दूसरे से संपर्क थे. मनीषा को जिस समय पटना पुलिस ने बुलाया था, उस समय वह अस्पताल से उसी पेजरो से पुलिस के पास पहुंची थी.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. पेजेरो के बारे में जांच हुई तो पता चला कि यह टुन्ना के भाई के नाम से है. हालांकि मनीषा के पकड़े जाने के बाद अमित कुमार टुन्ना ने एक सादे पेपर पर गाड़ी का डिटेल लिख डाला और एक रुपये के स्टांप पेपर पर गाड़ी को मनीषा के नाम से बेचने की बात लिख दी. हालांकि इन दोनों पेपर की कानूनी वैधता नहीं है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यौन शोषण के आरोप में भाजपा नेता बब्बन यादव गिरफ्तार : दीघा पुलिस ने भाजपा नेता बब्बन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बब्बन यादव पर यौन शोषण का आरोप है. पुलिस ने पहले बब्बन यादव को लालजी टोला से पूछताछ के लिए उठाया फिर गिरफ्तार कर लिया. उन्हें जेल भेज दिया गया है.
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस महिला ने यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है वह बब्बन यादव द्वारा संचालित एनजीओ बुद्धा सोसाइटी सेवा फाउंडेशन में काम करती थी. वह एनजीआे में सचिव थी. यह संस्था महिलाओं को जागरूक करती है. महिला का आरोप है कि बब्बन यादव डेढ़ साल से यौन शोषण करते थे.