सीवान : प्रसूता ने कूड़े की ओट में जना बच्चा
सीवान : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंची दर्द से कराहती एक प्रसूता को स्वास्थ्यकर्मियों ने बैरंग लौटा दिया. उसकी जांच तक करना मुनासिब नहीं समझा. परिजन मिन्नत करते रहे, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों पर कोई असर नहीं हुआ. थक-हार कर परिजन उसे अस्पताल के समीप ही कूड़े की ओट में ले गये, जहां उसने बच्चे […]
सीवान : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंची दर्द से कराहती एक प्रसूता को स्वास्थ्यकर्मियों ने बैरंग लौटा दिया. उसकी जांच तक करना मुनासिब नहीं समझा. परिजन मिन्नत करते रहे, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों पर कोई असर नहीं हुआ. थक-हार कर परिजन उसे अस्पताल के समीप ही कूड़े की ओट में ले गये, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.
लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारियों को भी दी, लेकिन अस्पताल प्रशासन की नींद नहीं खुली. इस घटना से अस्पताल और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सीवान सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह प्रसव के लिए पहुंची एक बंजारन को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भगा दिया. इस संबंध में प्रसूता के साथ आयी महिला चंपावती देवी ने बताया कि अपने भाई की बहू माया को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की सुबह वह पर्ची बनवा कर महिला वार्ड में ले गयी.
हमलोगों को देखते ही महिला कर्मचारी ने कहा कि तुम लोगों का इलाज यहां नहीं होगा. तुम लोग गंदे तरीके से रहती हो. प्रसूता ने अस्पताल के समीप ही कूड़े की ओट में बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद प्रसूता के परिजनों ने उस जगह की साफ-सफाई की और फिर चलते बने.मालूम हो कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के जिले में सरकार की संस्थागत प्रसव जननी बाल सुरक्षा जैसी महत्वाकांक्षी योजना का पलीता लगाया जा रहा है.