बिहार : पार्टी कार्यकर्ता जब मसौढ़ी में वाजपेयी की गाड़ी के नीचे सो गये
अजय कुमार मसौढ़ी : पूरे सूबे में वर्ष 1995 में विधानसभा का चुनाव चल रहा था. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का चुनावी सभा अपने परवान पर था .भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की सूबे में चुनावी सभा चल रही थी. जहानाबाद में पार्टी प्रत्याशी मदन मोहन शर्मा के पक्ष […]
अजय कुमार
मसौढ़ी : पूरे सूबे में वर्ष 1995 में विधानसभा का चुनाव चल रहा था. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का चुनावी सभा अपने परवान पर था .भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की सूबे में चुनावी सभा चल रही थी. जहानाबाद में पार्टी प्रत्याशी मदन मोहन शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाजपेयी जी सड़क मार्ग से जहानाबाद जा रहे थे. इसकी जानकारी मसौढ़ी में पार्टी कार्यकर्ता संजय केसरी, दुर्गेश गुप्ता, अशोक सिंह, अजीत कुमार व शंकर प्रसाद समेत अन्य को हो गयी.
वे मसौढ़ी स्थित रेलवे गुमटी से पूरब जहानाबाद जा रहे वाजपेयी जी की एंबेसडर कार के नीचे सो गये और पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद केसरी के पक्ष में मसौढ़ी के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने का आग्रह करने लगे. उस वक्त कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर करते हुए वाजपेयी जी ने अपने तय कार्यक्रम के बिना मसौढ़ी के गांधी मैदान में अपनी पहली व आखिरी सभा को संबोधित किया था .करीब 35 मिनट के अपने संबोधन में वाजपेयी जी ने हरेक तबके के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था.