सभी सिविल कोर्ट में बनेंगे आधुनिक अभिलेख भवन
पटना : सभी सिविल कोर्ट में रेकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक अभिलेख भवन बनेंगे. अभिलेख भवन में रेकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड तरीके से सूचीबद्ध किया जायेगा, ताकि इन्हें खोजने के लिए भटकना नहीं पड़े. रेकॉर्ड रूम के लिए सिविल कोर्ट में स्थल का चयन न्यायाधीश करेंगे. उन्हीं की पहल पर अभिलेख भवन का प्रारूप […]
पटना : सभी सिविल कोर्ट में रेकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक अभिलेख भवन बनेंगे. अभिलेख भवन में रेकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड तरीके से सूचीबद्ध किया जायेगा, ताकि इन्हें खोजने के लिए भटकना नहीं पड़े. रेकॉर्ड रूम के लिए सिविल कोर्ट में स्थल का चयन न्यायाधीश करेंगे.
उन्हीं की पहल पर अभिलेख भवन का प्रारूप तैयार कर उसे सुव्यवस्थित किया जायेगा. इस दिशा में भवन निर्माण विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में चर्चा हुई.
चार जिलों में जगह चिह्नित : सभी सिविल कोर्ट में अभिलेख भवन का निर्माण होना है. चार जिले किशनगंज, आरा, छपरा व वैशाली जिले के सिविल कोर्ट में जगह चिह्नित कर लिया गया है. भवन निर्माण को लेकर एस्टीमेट विधि विभाग को भेजा गया है. अन्य जिलों में भी इससे संबंधित निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. कार्यपालक अभियंताओं को सिविल कोर्ट के न्यायाधीश से मिल कर जगह चिह्नित करने का अनुरोध करना है.
न्यायाधीश द्वारा चिह्नित भवनों को हर तरह से तैयार करना है. अभिलेख भवन का निर्माण सिविल कोर्ट परिसर में होना है. रेकॉर्ड को सूचीबद्ध करने के लिए कंप्यूटराइज व्यवस्था होगी, ताकि एक क्लिक पर रेकॉर्ड के बारे में जानकारी मिल सके.