19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड में बिहार के एक और मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े तेजस्वी

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुरस्थित बालिका आवास गृह मामले में सीबीआई की जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही इस मुद्दे को लेकर सियासत का पाराचढ़नेलगा है. सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्रीसुशीलमोदी को एक मंत्री विशेष का इस्तीफा न लेनेे पर इस मामले में नया खुलासा करने की […]

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुरस्थित बालिका आवास गृह मामले में सीबीआई की जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही इस मुद्दे को लेकर सियासत का पाराचढ़नेलगा है. सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्रीसुशीलमोदी को एक मंत्री विशेष का इस्तीफा न लेनेे पर इस मामले में नया खुलासा करने की चेतावनी दी है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मामले में सरकार की अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार की अब तक की कार्रवाई खानापूरी करने वाली है. मुजफ्फरपुर में वहां के स्थानीय विधायक हैं, जो मंत्री के रूप में कायम हैं मामले में उनकी बड़ी सहभागिता है. उनका अभी तक इस्तीफा नहीं हुआ है. नीतीश जी और सुशील मोदी उनका इस्तीफा लेंगे अथवा हमको दिलाना पड़ेगा.

स्थानीय विधायक का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने जल्द से जल्द यदि इस्तीफा नहीं लिया तो हम लोग नया जो बम है उसे फोड़ने का काम करेंगे. राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि अपराधी बेलगाम हैं. राक्षसराज कायम है. राज्य काे संभालना नीतीश कुमार जी के बस में अब नहीं रहा. पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि मंजू वर्मा के फोन पर मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का फोन आया. इसके आधार पर उनके यहां सीबीआई ने छापेमारी की गयी. ऐसे कई लोग हैं जो ब्रजेश ठाकुर के पाप में शामिल हैं. वह कौन-कौन लोग हैं. कौन राजनेता हैं कौन- कौन अफसर हैं? पूर्व मंत्री ने कहा कि करीब 30- 35 नाम हैं, सरकार इनके नाम सार्वजनिक करे. इनसे भी पूछताछ होनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें