पटना : पूरी नहीं हो सकी नगर निगम की योजनाएं

अवर प्रादेशिक नियोजनालय में कई पदों के लिए जॉब कैंप कल नर्सिंग स्टाफ के पद के लिए होगा चयन पटना : बेली रोड के नियोजन भवन स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में सोमवार 20 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में आइकॉन ग्लोबल एचआर प्राइवेट लिमिटेड की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 5:53 AM
अवर प्रादेशिक नियोजनालय में कई पदों के लिए जॉब कैंप कल
नर्सिंग स्टाफ के पद के लिए होगा चयन
पटना : बेली रोड के नियोजन भवन स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में सोमवार 20 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में आइकॉन ग्लोबल एचआर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सिंग स्टाफ के विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. यह जानकारी नियोजनालय की सहायक निदेशक (नियोजन) प्रियंका कुमारी ने दी.
उन्होंने बताया कि कंपनी में फ्लेबोटोमिस्ट, बिसाइड असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, एक्स-रे तकनीशियन व लैब तकनीशियन पद के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. बिसाइड असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं और अन्य पदों के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. सभी पदों में कार्य अनुभव को वरीयता दी जायेगी.
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जॉब कैंप सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगा. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का www.ncs.gov.in पर निबंधित होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9654447075 अथवा एनसीएस के टॉल फ्री नंबर 18004251514 पर संपर्क किया जा सकता है.
बिहटा : तीन दिवसीय जॉब कैंप में 48 अभ्यर्थी चयनित
पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह कैरियर मॉडल सेंटर की ओर से बिहटा प्रखंड स्थित पंचायत भवन में 14, 16 व 18 अगस्त को तीन दिवसीय एनसीएस पोर्टल ऑनलाइन निबंधन सह जॉब कैंप का आयोजन किया गया. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, पटना द्वारा रिक्त पदों के लिए चयन किया गया. 48 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version