पटना : नाटक में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द

खगौल : नाट्य संस्था सदा की ओर से दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर में ‘तोड़ो नहीं जोड़ो’ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से आम लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया गया. उदय कुमार लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘तोड़ो नहीं जोड़ो’ का प्रदर्शन किया गया. प्रारंभ वाजपेयी जी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 5:54 AM
खगौल : नाट्य संस्था सदा की ओर से दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर में ‘तोड़ो नहीं जोड़ो’ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से आम लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया गया. उदय कुमार लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘तोड़ो नहीं जोड़ो’ का प्रदर्शन किया गया. प्रारंभ वाजपेयी जी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा का सस्वर पाठ किया गया.
नाटक सलीम और मोहन नाम के दो दोस्तों की कथा है. दो अलग धर्मों के होने के बावजूद दोनों में बालपन से ही पक्की और सच्ची दोस्ती रहती है. दोनों समुदाय के नेताओं को इनकी दोस्ती फूटी आंख नहीं सुहाती है. दोनों नेता फूट डालो राज करो की नीति के तहत कई तरह की अफवाह पैदा कर वोट बैंक की गोलबंदी का प्रयास करते हैं. दोनों दोस्त जल्द ही नेताओं की चाल समझ कर उनकी चाल को बेनकाब कर देते हैं.
पटना : शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखा कार्यालयों का निरीक्षण किया. सुबह 10:10 बजे कई लिपिक अपने कार्यालय में नहीं मिले, जबकि कई कर्मियों की उपस्थिति पंजी में नाम अंतिम नहीं थे. अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है और एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये हैं.
अनुपस्थित पाये गये कर्मियों में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रधान लिपिक अजय कुमार, शस्त्र शाखा की लिपिक चांदनी कुमारी, जिला कोषागार के प्रधान लिपिक कमल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, जिला निर्वाचन के प्रधान लिपिक नंद किशोर राम, उत्पाद लिपिक गिरिजा कुमार पिंटू, जिला उत्पाद लिपिक रूपा देवी, जिला आपूर्ति फवियाना वेक, विभागीय जांच के प्रभारी प्रधान लिपिक नरेंद्र कुमार सिन्हा, विशेष कार्यक्रम कार्यालय के आदित्य कुमार, संविदा दफ्तरी विष्णुदेव पासवान व लोक सूचना कोषांग के अक्षयवट प्रसाद थे.
पांच इंदिरा आवास सहायक सेवामुक्त
शनिवार को काम में सुस्ती बरतने और बार बार निर्देश देने के बावजूद कार्य की रफ्तार नहीं बढ़ने के कारण जिलाधिकारी ने जिले के पांच इंदिरा आवास सहायकों को सेवा से मुक्त करने के निर्देश जारी किये हैं.

Next Article

Exit mobile version