पटना :सदर प्रमुख अमरजीत व उपप्रमुख रीना पर अविश्वास प्रस्ताव गिरा
पटना :शनिवार को जिले के सदर ब्लॉक प्रमुख व उपप्रमुख पर आया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. दोनों के विरुद्ध आये अविश्वास प्रस्ताव में सदस्यों के संख्या का कोरम पूरा नहीं होने के कारण वोटिंग नहीं हो सकी. बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पूर्व एक घंटा तक सभी सदस्यों के आने का इंतजार किया गया. […]
पटना :शनिवार को जिले के सदर ब्लॉक प्रमुख व उपप्रमुख पर आया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. दोनों के विरुद्ध आये अविश्वास प्रस्ताव में सदस्यों के संख्या का कोरम पूरा नहीं होने के कारण वोटिंग नहीं हो सकी. बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पूर्व एक घंटा तक सभी सदस्यों के आने का इंतजार किया गया. इस दौरान कुल दस में से पांच सदस्य की अविश्वास प्रस्ताव के बैठक में भाग लेने आये. इस कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी. इसके बाद पटना सदर के बीडीओ की निगरानी में बैठक चली. फिर कई औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद सदर प्रमुख अमरजीत कुमार व उपप्रमुख रीना देवी अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं.
भ्रष्टाचार के आरोप में लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव : दोनों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. नियमानुसार कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर विरोधी खेमे के सदस्यों ने इन दोनों के खिलाफ लामबंदी की थी. इस दौरान कुल दस पंचायत सदस्यों को वोटिंग के लिए बैठक में भाग लेना था. अगर बैठक में छह सदस्य भी मौजूद होते तो वोटिंग करायी जाती.
इन पंचायत सदस्यों ने लाया था प्रस्ताव : रामाशंकर सिंह, जनार्दन सिंह, चंद्रमौली शशि, मालती देवी और अंजू देवी ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जबकि मरची पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, सबलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बंगाली सिंह, सोनावां पंचायत के देवीपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने अमरजीत का समर्थन किया था.
आरोप राजनीतिक साजिश
मेरे ऊपर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप केवल राजनीतिक साजिश हैं. मैं जिलाधिकारी व उपविकास आयुक्त स्तर पर कराये जाने वाले किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.
– अमरजीत, सदर ब्लॉक प्रमुख