पटना : बिहार में निवेश की संभावनाओं में बढ़ोतरी हुई है. यहां बिजली की बेहतर संभावनाएं, विमान सेवाओं में बढ़ोतरी, गैस पाइप लाइन बिछाने के काम में तेजी आने की वजह से उद्योगपतियों का रुझान बढ़ रहा है. पुणे में गुरुवार को अायोजित एक सम्मेलन में भी निवेशकों ने बिहार में निवेश की रुचि दिखायी है. उद्योग विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस साल की शुरुआत में गारमेंट्स उद्योगपतियों की तरफ से बिहार में निवेश के आश्वासन के बाद उन्हें डेहरी ऑन सोन के पास 70 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का उद्योग विभाग ने भरोसा दिलाया है.
लुधियाना के 20 बड़े निवेशकों ने 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव पर बातचीत की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. डेहरी ऑन सोन का चयन निवेशकों ने इस कारण किया है क्योंकि यह दिल्ली-कोलकाता स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग पर स्थित है, और भविष्य में इसके निकट एयरपोर्ट बनाने की योजना है.
उद्यमियों को बिजली व गैस की सुविधा
बिहार के सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है. इस साल के अंत तक प्रदेश के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. बिजली की उपलब्धता का फायदा उद्यमियों को भी होगा.
इसके साथ ही प्रदेश के छह जिलों औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बेगूसराय, गया और नालंदा में शहरी गैस वितरण के लिए पाइप बिछाने की निविदा प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो गयी है. वहीं पटना के घरों में एलपीजी गैस की आपूर्ति अक्तूबर महीने से शुरू हो जायेगी. ऐसे में बिजली, गैस और सस्ते मजदूर की उपलब्धता सुनिश्चित होने से उद्यमियों की लागत खर्च में कमी आयेगी.
बियाडा ने दी है 39 उद्यमियों को जमीन
बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (बियाडा) ने राज्य में उद्योग लगाने के इच्छुक 39 उद्यमियों को इस साल मार्च महीने में जमीन उपलब्ध करवायी है. इसमें पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर के औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं. इससे राज्य में करीब 101 करोड़ का निवेश होगा.
निवेशकों को टैक्स में छूट
बिहार में निवेशकों को आकर्षित होने के कई कारण हैं. इनमें मुख्य रूप से सरकार ने बिहार में निवेशकों के लिए जमीन निबंधन, टैक्स संबंधी छूट और ब्याज अनुदान का प्रावधान किया है. उद्योगों की सहूलियत के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. बंद चीनी मिलों को चिह्नित कर बड़ा भूमि बैंक तैयार किया गया है.