मुजफ्फरपुर कांड : बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने इस्तीफे की मांग को ठुकराया

पटना : बिहार के शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले को लेकर उनके इस्तीफे की मांग को आज खारिज कर दिया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर सुरेश कुमार शर्मा के इस्तीफे की मांग की है. मंत्री ने इस मांग को खारिज करते हुए इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 6:51 PM

पटना : बिहार के शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले को लेकर उनके इस्तीफे की मांग को आज खारिज कर दिया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर सुरेश कुमार शर्मा के इस्तीफे की मांग की है. मंत्री ने इस मांग को खारिज करते हुए इस पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता का पद छोड़ने के लिए कहा है क्योंकि वह भ्रष्टाचार मामलों में आरोपी है.

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि यदि इस मामले में उनकी संलिप्तता साबित हो जाती है तो वह इस्तीफा दे देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा था, सुरेश शर्मा को इस कांड के प्रमुख आरोपी ब्रजेश ठाकुर के एक करीबी के रूप में जाना जाता है. यदि मुख्यमंत्री सोचते है कि मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद यह मामला शांत हो गया है तो वह गलती कर रहे है. हम कैबिनेट से शर्मा को हटाने के लिए दबाव बनायेंगे.’

दिनेश कुमार शर्मा ने टीवी चैनलों से कहा, लोग मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे है. लेकिन, मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि यदि मामले में मेरी संलिप्तता साबित हो जाती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं इसके लिए सजा का सामना करने के लिए भी तैयार हूं.’

Next Article

Exit mobile version