पटना : सुरेश शर्मा व दामोदर पर मुख्यमंत्री कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे : तेजस्वी यादव
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर उठा सियासी तूफान हर दिन तेज हो रहा है. इस मामले में विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने हमला तेज कर दिया है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल किये हैं. उन्होंने मंत्री सुरेश शर्मा और व पूर्व मंत्री दामोदर राउत पर […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर उठा सियासी तूफान हर दिन तेज हो रहा है. इस मामले में विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने हमला तेज कर दिया है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल किये हैं. उन्होंने मंत्री सुरेश शर्मा और व पूर्व मंत्री दामोदर राउत पर कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि सुरेश शर्मा व दामोदर राउत पर मुख्यमंत्री कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने पिता की करतूतों के लिए बेटे को बलि का बकरा बनाया है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि पूर्व मंत्री को पार्टी से कब निकाल रहे हैं. मुजफ्फरपुर कांड को लेकर पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग की है. इससे साबित होता है कि सुरेश शर्मा भी इस पाप में शामिल हैं.
मंजू वर्मा से इस्तीफा लेने वाले मुख्यमंत्री सुरेश शर्मा से इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे? मुजफ्फरपुर कांड में सरकार की अब तक की कार्रवाई को खानापूर्ति है.