पटना : राजद के 80 विधायकों में 46 पर दाग के छींटे लगे हैं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपने गिरेबान में झांकने की कोशिश करें. विधानसभा में राजद के 80 विधायकों में 46 पर दाग के छींटे लगे हैं. इन पर अपराध के मुकदमे चल रहे हैं. जो जैसा होता है वह अपनी जगह […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपने गिरेबान में झांकने की कोशिश करें. विधानसभा में राजद के 80 विधायकों में 46 पर दाग के छींटे लगे हैं.
इन पर अपराध के मुकदमे चल रहे हैं. जो जैसा होता है वह अपनी जगह भी वैसा ही ढूंढ़ लेता है. सरफराज आलम, राजवल्लभ यादव, शहाबुद्दीन जैसे नेता राजद के कुनबे में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में कोई भी हो, चाहे वह किसी भी पद पर बैठा हो, अगर वह इसमें शामिल हैं तो उन्हें सजा मिलेगी. राजद के नेता यह समझ लें कि मुजफ्फरपुर मामला सरकार ने ही उठाया है. उसकी जांच का आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही दिया है.