22 अगस्त को पटना पहुंचेगा अटल का अस्थिकलश, इन नदियों में होगा विसर्जन
पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थिकलश बुधवार को पटना पहुंचेगा. उनकी अस्थियां गंगा सहित राज्य की अन्य नदियों में प्रवाहित की जायेंगी. वहीं, मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों और आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश […]
पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थिकलश बुधवार को पटना पहुंचेगा. उनकी अस्थियां गंगा सहित राज्य की अन्य नदियों में प्रवाहित की जायेंगी. वहीं, मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों और आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश भाजपाध्यक्ष नित्यानंद राय उनका अस्थिकलश लेकर 22 अगस्त को पटना पहुंचेंगे.
एयरपोर्ट से प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता अस्थिकलश को लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता व आम लोग अस्थिकलश का दर्शन कर सकेंगे. 23, 24 और 25 अगस्त को पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में दर्शन और गंगा और अन्य नदियों में अटल की अस्थियां प्रवाहित करने के लिए भेजी जायेंगी.
इन नदियों में होगा अस्थि विसर्जन
गंगा, कोसी, सोन, पुनपुन, फल्गु, किऊल, चांदन, घाघरा, महानंदा, गंडक, बागमती व अजय