पटना : ए श्रेणी स्टेशनों पर खोला जायेगा मल्टी परपस स्टॉल
पटना : जंक्शन व स्टेशन पहुंचने वाले रेल यात्री को खान-पान में दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर प्लेटफॉर्मों पर फूट स्टॉल की सुविधा मुहैया करायी गयी है. इसके साथ ही पत्र-पत्रिकाओं के भी स्टॉल है. लेकिन, चलती ट्रेन और स्टेशनों पर रेल यात्रियों की तबीयत खराब हुई, तो हॉस्पिटल ही सहारा होता है. तबीयत खराब […]
पटना : जंक्शन व स्टेशन पहुंचने वाले रेल यात्री को खान-पान में दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर प्लेटफॉर्मों पर फूट स्टॉल की सुविधा मुहैया करायी गयी है. इसके साथ ही पत्र-पत्रिकाओं के भी स्टॉल है. लेकिन, चलती ट्रेन और स्टेशनों पर रेल यात्रियों की तबीयत खराब हुई, तो हॉस्पिटल ही सहारा होता है.
तबीयत खराब होने पर रेलवे हेल्प लाइन में शिकायत करने या फिर स्टेशन मास्टर से सहयोग लेना पड़ता है. अब रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए स्टेशनों पर मल्टी परपस स्टॉल शुरू करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के आलोक में प्रक्रियाशुरू कर दी गयी है और शीघ्र ही ए श्रेणी स्टेशनों पर व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाये.