पटना : 22 को गांधी मैदान में होगी बकरीद की नमाज
पटना : 22 अगस्त को गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अता दी जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन व नमाज-ए-इदैन कमेटी के साथ बैठक की गयी. बैठक के बाद बताया गया कि नमाज सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक अता की जायेगी . इसको लेकर सुबह छह बजे से ही गांधी मैदान में […]
पटना : 22 अगस्त को गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अता दी जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन व नमाज-ए-इदैन कमेटी के साथ बैठक की गयी. बैठक के बाद बताया गया कि नमाज सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक अता की जायेगी .
इसको लेकर सुबह छह बजे से ही गांधी मैदान में लोगों का आना शुरू हो जायेगा. वहीं 20 तारीख को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक का विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करेंगे. वहीं संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रहेगी.
वहीं जिलाधिकारी कुमार रवि ने निर्देश दिया है कि फुलवारी व पटना सिटी में सुरक्षा व विवाद को लेकर विशेष नजर रखी जाये. सभी अनुमंडल पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डाला जाये, ताकि विवाद नहीं हो सके.
गांधी मैदान में विशेष तैयारी : नमाज को लेकर गांधी मैदान में विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये गये हैं. यहां जल-जमाव दूर करने से लेकर सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल को दी गयी है. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग को मैदान में घास की कटाई को पूरी करनी है.