पटना : एक सप्ताह तक होती रहेगी यहां-वहां छिटपुट बारिश
पटना : बीते दिनों से पूरे शहर में गर्मी बरकरार है. दोपहर में तेज धूप के बाद सुबह शाम की उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगस्त माह में इस तरह की गर्मी और लगातार बारिश नहीं होने से पूरे सीजन पर असर पड़ा है. मौसम केंद्र की माने […]
पटना : बीते दिनों से पूरे शहर में गर्मी बरकरार है. दोपहर में तेज धूप के बाद सुबह शाम की उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगस्त माह में इस तरह की गर्मी और लगातार बारिश नहीं होने से पूरे सीजन पर असर पड़ा है. मौसम केंद्र की माने तो अभी एक सप्ताह तक मॉनसून जैसी लगातार बारिश के आसार नहीं है. मुख्य रूप से आसमान भी साफ रहेगा. वहीं लोकल साइक्लोनिक सिस्टम से कुछ एक जगहों पर अचानक बारिश हो सकती है. इसकी संभावना बहुत पहले से नहीं की जा सकती है. वहीं रविवार को भी अधिक गर्मी का सामना करना पड़ा.
शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शाम को लगभग 20 मिनट की तेज बारिश के बाद लोगों को राहत मिली. वहीं रविवार को कई इलाकों में रुक-रुक का बारिश हुई. शनिवार की रात को शहर के अनिसाबाद, राजाबाजार से लेकर बोरिंग रोड व अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई. मौसम केंद्र की ओर 3.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं रविवार को देर शाम भी कई इलाकों में बारिश हुई. बोरिंग रोड में शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच लगभग 20 मिनट की तेज बारिश हुई. मौसम केंद्र के अनुसार अभी एक सप्ताह तक ऐसा ही चलेगा.