पटना : कर्मचारी राज्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाएं : विजय सिन्हा
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के निदेशक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने योजना का दायरा बढ़ाने का निर्देश िदया. मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना के दायरा बढ़ाने के लिए बीमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि […]
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के निदेशक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने योजना का दायरा बढ़ाने का निर्देश िदया.
मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना के दायरा बढ़ाने के लिए बीमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि करने का प्रयास करें. जिस भी संस्थान एवं प्रतिष्ठान में 10 से ज्यादा कर्मी हैं, उन सभी नये संस्थान को ईएसआई के दायरे में लाकर बीमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ाएं. बीमितों की संख्या बढ़ाने के कार्य को अभियान का रूप दें.
बैठक मेंपदाधिकारियों ने बताया गया कि पटना जिले में बीमित व्यक्तियों की संख्या सबसे ज्यादा 2,85,300 है, बेगूसराय में 28625, भागलपुर में 28256, मुजफ्फरपुर में 26869, गया में 10664 एवं अन्य प्रमुख शहरों सहित कुल 4,38,214 हैं.
बताया गया कि चिकित्सा आयुक्त कर्मचारी राज्य बीमा निगम, भारत सरकार के पत्र के आलोक में राज्य के सभी जिलों में डिस्पेंसरी-सह-शाखा कार्यालय की स्थापना के लिए पत्र दिया गया है.
सभी जिलों में ईएसआई मानक के अनुरूप डिस्पेंसरी-सह-शाखा कार्यालय खोलने की अनुशंसा भारत सरकार को भेजी गयी है. बैठक में जानकारी दी गयी कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत चिकित्सालयों का भवन निर्माण किया जाना है, जिसके लिए प्रति चिकित्सालय आधा एकड़ भूमि की आवश्यकता है.
भवन निर्माण के लिए स्थल का किया गया है चयन
पटना में बाढ़ के नजदीक, लखीसराय शहर के नजदीक, बेगूसराय में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नजदीक, भागलपुर में कहलगांव नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के नजदीक एवं भागलपुर में ही बरारी औद्योगिक क्षेत्र के निकट, दरभंगा में लहेरियासराय के नजदीक, मुजफ्फरपुर में बेला के पास औद्योगिक क्षेत्र के निकट, वैशाली में हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक, औरंगाबाद में नवीनगर के नजदीक, पूर्णिया शहर के नजदीक, समस्तीपुर में श्रम कल्याण केंद्र मुक्तापुर के निकट एवं बिहारशरीफ में मोगलकुआं के नजदीक चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए स्थल चयनित किया गया है.