पटना : पूर्व समाज कल्याण मंत्री के कार्यकाल की होगी जांच
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. समाज कल्याण से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक में जांच की आंच पहुंच रही है. इसके अलावा संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों तक से पूछताछ चल रही है. कुछ से हो गयी है तो कुछ से पूछताछ करने की तैयारी में सीबीआई […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. समाज कल्याण से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक में जांच की आंच पहुंच रही है. इसके अलावा संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों तक से पूछताछ चल रही है. कुछ से हो गयी है तो कुछ से पूछताछ करने की तैयारी में सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) है.
उधर, पूर्व मंत्री दामोदर रावत के कार्यकाल की भी जांच की तैयारी है. सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर की संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति व अन्य संस्थाओं को दी गयी राशि की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
सीबीआई ब्रजेश ठाकुर के उस पुराने कनेक्शन को खंगाल रही है, जिसके जरिये उसे पिछले कई वर्षों से समाज कल्याण विभाग द्वारा फंड उपलब्ध हो रहा था. विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्रजेश ठाकुर की संस्था को फंड उपलब्ध कराने का पूरा ब्योरा खंगाला गया है. उसकी रिपोर्ट तैयार की गयी है. पिछले 11-12 वर्षों में विभाग की ओर से करीब पांच करोड़ ब्रजेश ठाकुर की संस्थाओं को उपलब्ध कराये गये हैं.
जबकि वर्ष 2017 में केंद्र से वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं होने और समानुपातिक राशि राज्य सरकार की ओर से खर्च नहीं हो पाने के कारण संस्था को राशि उपलब्ध नहीं हो पायी थी. उधर, सूत्रों के अनुसार सीबीआई की जांच टीम एक बार फिर समाज कल्याण विभाग जायेगी. पूर्व में किस-किस अधिकारी व पदाधिकारी के कार्यकाल में ब्रजेश ठाकुर को फंड उपलब्ध कराया गया, इसकी जानकारी हासिल करेगी. सूत्रों के अनुसार फंड उपलब्ध कराने में नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित अधिकारी से पूछताछ भी होगी. विभाग इस तथ्य की पड़ताल कर रहा है कि मुजफ्फरपुर साहु लेन स्थित एक भवन में ब्रजेश ठाकुर की ओर से बालिका गृह एवं अल्पावास गृह का संचालन किस आधार पर किया जा रहा था. बालिका गृह में नाबालिग लड़कियां निवास कर रही थीं तो अल्पावास गृह में बड़ी उम्र की महिलाओं को रखा गया था.
बेगूसराय. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. बेगूसराय के चेरियाबरियापुर थाने में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि सीबीआई द्वारा दर्ज कराये गये मामले की जांच के लिए हेडक्वार्टर डीएसपी केके सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं जब्त एसएलआर पिस्टल एवं थ्री नॉट थ्री राइफल की गोलियों को जांच के लिए पटना एफएसएल भेजा गया है. दो से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट आ जायेगी.