जमीन विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली
श्रीनगर बिक्रम मोड़ की घटना, मामला जमीन विवाद का नौबतपुर. थाना क्षेत्र के श्रीनगर बिक्रम मोड़ स्थित एक अस्पताल के समीप सोमवार अपराह्न तीन बजे के आसपास बाइक से घर लौट रहे एक युवक को उसके अपने ही चचेरे भाई ने गोली मार दी. गोली लगते ही वह बाइक से गिरकर सड़क पर तड़पने लगा. […]
श्रीनगर बिक्रम मोड़ की घटना, मामला जमीन विवाद का
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के श्रीनगर बिक्रम मोड़ स्थित एक अस्पताल के समीप सोमवार अपराह्न तीन बजे के आसपास बाइक से घर लौट रहे एक युवक को उसके अपने ही चचेरे भाई ने गोली मार दी.
गोली लगते ही वह बाइक से गिरकर सड़क पर तड़पने लगा. राहगीर कुछ समझ पाते इसके पहले ही गोली मारने वाला युवक बाइक से भाग निकला. स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच जख्मी का बयान लिया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के खैरा निवासी अशोक शर्मा के पुत्र झुम्मन शर्मा (32) के रूप में की गयी है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.
जख्मी झुम्मन ने बताया कि उसे उसके चचेरे भाई टुटू ने गोली मारी है. उसके पिता अशोक शर्मा चार भाई हैं. चारों अलग रहते हैं. जमीन विवाद को लेकर उसके पिता का चाचा नुनु शर्मा के साथ वर्षों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में पिछले वर्ष चाचा ने उसकी मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. झुम्मन ने बताया कि वह बाजार से बिचली गली रास्ते से घर लौट रहा था कि पूर्व से घात लगाये बैठे टुटू ने गोली मार दी.