पटना से बाइक चुरा कर नालंदा व वैशाली जिले में बेच देते थे

पटना . गुजरात व मध्यप्रदेश के चोर गिरोह आरा में रमना रोड में नट बन कर अपने परिवार के साथ रहते थे और पटना में चोरी और डकैती की घटना को अंजाम देते थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब अगमकुआं पुलिस ने बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में डकैती करने के लिए घुसे दो अपराधियों बंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 9:30 AM
पटना . गुजरात व मध्यप्रदेश के चोर गिरोह आरा में रमना रोड में नट बन कर अपने परिवार के साथ रहते थे और पटना में चोरी और डकैती की घटना को अंजाम देते थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब अगमकुआं पुलिस ने बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में डकैती करने के लिए घुसे दो अपराधियों बंटी काछी पटेल (गुजरात, अहमदाबाद) व चंदन चौहान (सतना, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया. हालांकि, इन लोगों के गिरोह में शामिल एक दर्जन से अधिक सदस्य निकल भागने में सफल रहे. इन लोगों के पास से चोरी के आभूषण और चोरी में प्रयुक्त उपकरण को बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर आरा के रमना रोड इलाके में छापेमारी की. हालांकि, दोनों के पकड़े जाने की सभी को हो चुकी थी.
डकैती करने के लिए घुसे थे घर में
यह गिरोह 18 अगस्त की देर रात्रि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में राजेश कुमार सिंह के मकान में डकैती करने को घुसे थे. इसी बीच राजेश सिंह की पत्नी की नींद खुल गयी और उन्होंने चालाकी से अगमकुआं पुलिस को फोन कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गयी और घर को घेर लिया. अपराधी गिरोह के कुछ सदस्य घर के बाहर भी थे और पुलिस की गश्ती टीम को आते देख लिया. इसके बाद कई अपराधी तो निकल भागने में सफल रहे. लेकिन, दो बंटी काछी पटेल व चंदर चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version