पटना : राजद सांसद को एसएमएस के माध्यम जान से मारने की धमकी मिली, प्राथमिकी दर्ज
पटना : राजद के राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने एक अज्ञात नंबर से उन्हें एसएमएस कर जान से मारने की धमकी दी है. सांसद को अपराधियों ने फोन नंबर 9804777600 से मैसेज कर धमकी दी है. साथ ही मैसेज में अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है. जान से मारने की धमकी दिये जाने […]
पटना : राजद के राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने एक अज्ञात नंबर से उन्हें एसएमएस कर जान से मारने की धमकी दी है. सांसद को अपराधियों ने फोन नंबर 9804777600 से मैसेज कर धमकी दी है. साथ ही मैसेज में अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है. जान से मारने की धमकी दिये जाने पर पटना शहर के शास्त्रीनगर थाना में सोमवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
शास्त्रीनगर थाना अध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि आशियाना नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में रह रहे राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम द्वारा इस संबंध में लिखित शिकायत किये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. कटिहार मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष अशफाक हाल ही में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद की ओर से राज्यसभा सदस्य मनोनीत किये गये थे और उन्हें उक्त एसएमएस सोमवार दोपहर प्राप्त हुआ था.