पटना : लेटर टू माई मदर लैंड आपको दिला सकता है पचास हजार का इनाम

मिथिला, शाहाबाद और तिरहुत दुग्ध उत्पाद संघ का चुनाव 11 को पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने मिथिला, शाहाबाद व तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया है. इसके लिए 11 सितंबर को मतदान होगा. प्राधिकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरीश शंकर ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 9:32 AM
मिथिला, शाहाबाद और तिरहुत दुग्ध उत्पाद संघ का चुनाव 11 को
पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने मिथिला, शाहाबाद व तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया है. इसके लिए 11 सितंबर को मतदान होगा. प्राधिकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरीश शंकर ने बताया कि समिति चुनाव को लेकर 31 अगस्त को नामांकन, एक सितंबर को संवीक्षा और 04 को नामांकन वापसी का कार्यक्रम तय हुआ है. चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन 23 जुलाई को ही कर दिया गया है.
चुनाव में सीधे निर्वाचित होने वाले एकल पदों (अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि) पर आरक्षण लागू नहीं होगा, किंतु इन पदों की गणना निदेशक मंडल के लिए होगी और पूरे निदेशक मंडल पर आरक्षण प्रावधान लागू होगा. 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में अध्यक्ष, सचिव पद आदि सीधे निर्वाचन से होना है तब भी इन दो पदों को अनारक्षित मानते हुए अवशेष 10 पदों में से छह पद आरक्षित होंगे.

Next Article

Exit mobile version