25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अारा में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला : तेजस्वी का तंज, मुख्यमंत्री जी, ये क्या हो रहा है मेरे बिहार में

पटना/आरा : बिहार के भोजपुर जिले में एक महिला को दिनदहाड़े निर्वस्त्र कर पिटाई करने और सरेआम बाजार घुमाने के मामलाअब सियासी रंगलेनेलगा है. राजद के युवा नेता एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सवालों की बौछार कर दी. तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी, […]

पटना/आरा : बिहार के भोजपुर जिले में एक महिला को दिनदहाड़े निर्वस्त्र कर पिटाई करने और सरेआम बाजार घुमाने के मामलाअब सियासी रंगलेनेलगा है. राजद के युवा नेता एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सवालों की बौछार कर दी. तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी, ये क्या हो रहा है मेरे बिहार में. आज एक महिला को नंगा कर सड़क पर दौड़ा कर पीटा गया है. कहां दुबके हुए है खुलासा मियां सुशील मोदी जी. आपने बिहार को महाजंगलराज और राक्षस राज में तब्दील कर दिया है. आपको सबकुछ मंगलमय दिख रहा है क्या.

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में तेजस्वीयादव ने लिखा, नीतीश जी के कुशासनी राज में बिहार के आरा में एक महिला को निर्वस्त्र दौड़ा-दौड़ा कर मॉब लिंचिंग की कोशिश की गयी. इंसानियत को तार-तार करने वाली इस घिनौनी घटना को देख व सुन रूह कांप गयी. नैतिक बाबू, अगर मानवता, शर्म और संवेदना बची है तो अंतरात्मा जगा जल्दी से राजभवन पहुंचिए.’


क्या हैं मामला

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बिहिया में एक छात्र विमलेश शाह का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की कहीं और हत्या करने के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने जमकर उत्पात मचायाऔर आसपास के बाजार में पहले जमकर लूटपाट की, फिर तोड़फोड़ और आगजनी की. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद स्थानीय लोगों ने बिहिया रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला पर हत्या का शक जताया. उन्मादी भीड़ ने महिला पर हमला बोल दियाऔर उन्हें खींचकर बाहर ले आये, कपड़े फाड़े और निर्वस्त्र करके घुमाया तथा पिटाई भी की.

नालंदा में महिला को जिंदा जलाये जाने के मामले परभी तेजस्वी ने साधा निशाना
वहीं नालंदा में एक महिला को बलात्कार के प्रयास के विरोध करने पर जिंदा जलायेके मामले पर तेजस्वी यादव ने अपनेएकअन्यट्वीट में लिखाहै, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के गृह जिला नालंदा में तेल डालकर महिला को जलाया शर्मनाक! क्या कहे? कितना कहे? किसे कहे? कैसे कहे? नीतीश चाचा ने अपनी साख इतनी गिरा ली है की उनके अधीन गृह विभाग में कार्यरत एक सिपाही तक नहीं सुन रहा, बड़े अधिकारियों की बात तो बहुत दूर है. मालूम हो कि घटना सोमवार की है जब तीन लोगोंने महिलासेदुष्कर्म करने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने खुद को उनके चंगुल से बचाने के लिए पुरजोर विरोध किया. इससे बलात्कार में नाकाम बौखलाये आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया. महिला की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें