एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ बीडीओ गिरफ्तार
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने मंगलवार को घोसवरी के प्रखंड विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बीडीओ योजना की प्रशासनिक मंजूरी के लिये एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था. मोकामा अनुमंडल के प्रखंड घोसवरी में जयवर्धन गुप्ता प्रखंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. […]
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने मंगलवार को घोसवरी के प्रखंड विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बीडीओ योजना की प्रशासनिक मंजूरी के लिये एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था. मोकामा अनुमंडल के प्रखंड घोसवरी में जयवर्धन गुप्ता प्रखंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. वह मोकामा स्थित मोल दियार टोला के छोटन सिंह के मकान में किराये पर रह रहे हैं.
बीडीओ के खिलाफ गांव मालपुर थाना घोसवारी निवासी दिनेश गोप ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि बीडीओ एक योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. मामला दर्ज करने के बाद बीडीओ को ट्रैप करने के लिये डीएसपी पारसनाथ के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया. धावा दल मंगलवार को मोल दयार टोला पहुंचा और बीडीओ को किराये के आवास से एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय निगरानी-1 में पेश किया जायेगा.