पटना : हत्या व लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार

पटना : पटना पुलिस ने गौरीचक इलाके में छापेमारी कर चार जिलों में सक्रिय अपराधियों के गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से हथियार व बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में साधु उर्फ राजकुमार सिंह (बरारी, कटिहार), हीरा लाल यादव (सबलपुर, पटना), प्रहलाद सिंह (शकुराबाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 6:55 AM
पटना : पटना पुलिस ने गौरीचक इलाके में छापेमारी कर चार जिलों में सक्रिय अपराधियों के गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से हथियार व बाइक बरामद की गयी है.
पकड़े गये अपराधियों में साधु उर्फ राजकुमार सिंह (बरारी, कटिहार), हीरा लाल यादव (सबलपुर, पटना), प्रहलाद सिंह (शकुराबाद, जहानाबाद ), रविकांत (गननपुरा, शकुराबाद, जहानाबाद) व राकेश कुमार (बैरिया, गोपालपुर) शामिल हैं. साधु गिरोह का सरगना है और प्रहलाद शार्प शूटर है. इस गिरोह में आठ-दस अपराधी और शामिल हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह गिरोह पटना, जहानाबाद, अरवल व गया जिले में सुपारी लेकर हत्या, लूट आदि कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साधु पूर्व में भी जेल जा चुका है.
साधु ने जहानाबाद व पटना के कई बिजनेसमैन की हत्या करने की सुपारी ले रखी थी. गोपालपुर व जहानाबाद में हुए पेट्रोल पंप कर्मियों से लाखों रुपये लूट मामले में इस गिरोह की संलिप्तता थी. गौरीचक और दीघा में हत्या करने के लिए उसने सुपारी ले रखी थी. गौरीचक में एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या की सुपारी दी थी. जबकि दीघा में लव अफेयर के कारण हत्या की सुपारी दी गयी थी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस इस गिरोह के सदस्यों को खोज रही थी. एसएसपी को सूचना मिली कि गौरीचक इलाके में कुछ अपराधी एकत्रित हैं. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में सदर एएसपी की टीम ने गौरीचक इलाके में घेराबंदी की और साधु समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version