आसरा होम : संवासिनों की हुई मेडिकल जांच, रिपोर्ट खोलेगी पोल, मनीषा समेत दो को रिमांड पर लेने की मिली अनुमति

पटना : आसरा होम में रहने वाली तमाम संवासिनों की मेडिकल जांच करायी गयी है. यह जांच उनके स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर की गयी है. इसकी रिपोर्ट भी जल्द ही चिकित्सकों से पुलिस को मिल जायेगी. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि शेल्टर होम में संवासिनों के स्वास्थ्य पर पैसे खर्च किये जाते थे या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 6:59 AM
पटना : आसरा होम में रहने वाली तमाम संवासिनों की मेडिकल जांच करायी गयी है. यह जांच उनके स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर की गयी है.
इसकी रिपोर्ट भी जल्द ही चिकित्सकों से पुलिस को मिल जायेगी. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि शेल्टर होम में संवासिनों के स्वास्थ्य पर पैसे खर्च किये जाते थे या नहीं? पुलिस यह जानना चाहती है कि संवासिनों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार जितने पैसे देती थी, उसका समुचित रूप से उपयोग किया जाता था या नहीं? इसके साथ ही तमाम संवासिनों का बयान भी लिया गया.
मेडिकल रिपोर्ट से पुलिस को पुख्ता साक्ष्य मिल जायेगा कि संवासिनों की देखभाल के लिए कितने पैसे खर्च किये जाते थे. अगर मेडिकल रिपोर्ट में संवासिनों की स्वास्थ्य अच्छी नहीं पायी गयी, तो मनीषा दयाल के खिलाफ दर्ज केस को मजबूती मिल सकेगी. इधर मनीषा दयाल व चिरंतन कुमार को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने की इजाजत कोर्ट ने दे दी.
मनीषा दयाल व चिरंतन कुमार के खातों से लाखों रुपये का हुआ है ट्रांजेक्शन : पुलिस के पास मनीषा दयाल व उससे जुड़े लोगों के करीब 10 खातों की जानकारी मिली है. इसमें मनीषा दयाल के तीन खाते हैं. इन खातों में ज्यादा पैसे नहीं हैं. लेकिन इन खातों की जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि काफी पैसा दूसरे के खातों में स्थानांतरित किया गया है.
पुलिस इन खातों की जांच इसलिए कर रही है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि सरकार ने उसके खाते में जितने पैसे दिये, उन पैसों का क्या हुआ? वे पैसे किन-किन लोगाें के एकाउंट में ट्रांसफर किये गये. इससे भी स्पष्ट हो जायेगा कि संवासिनों की देखभाल के लिए दिये गये पैसों का किस तरह उपयोग किया गया. पुलिस अब उन लोगों के नामों की जानकारी ले रही है, जिनके खातों में पैसों का ट्रांसफर किया गया.
अभी आठ और संवासिनों की स्वास्थ्य खराब
राजीव नगर के आसरा होम में रहने वाली संवासिनियों के स्वास्थ्य को लेकर अचानक से खराब होने लगी है. दो की मौत के बाद अब तक चार और संवासिनियों को पीएमसीएच में एक-एक कर के भर्ती कराया जा चुका है. लेकिन जानकारी के अनुसार अासरा होम में अभी एक दर्जन से अधिक संवासिनियां हैं जिनकी शारीरिक हालत ठीक नहीं हैं. इसमें से आठ की स्थिति पहले से खराब चल रही है.
चिकित्सीय लापरवाही : पुलिस की जांच अासरा होम की मनीषा दयाल व चिरंतन के प्रोफाइल को लेकर हो रही हैं. रोज प्रोफाइल से संबंधी खुलासे किये जा रहे हैं.
वहीं डीएम ने विभाग को जो जांच रिपोर्ट सौंपी हैं उसमें संवासिनियों के चिकित्सीय लापरवाही के मामले को प्रमुखता से रखा गया है. लेकिन इस मुद्दे पर कोई भी एजेंसी गंभीर नहीं है.
दो संवासिनों की बीमारी के कारण हो गयी थी मौत : आसरा होम्स में दो संवासिनों की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. इस मामले में दोनों के इलाज में लापरवाही की बात सामने आयी थी और फिर राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद मनीषा व चिरंतन कुमार को जेल भेज दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version