मुंगेर : महिला के पैर में डेढ़ घंटा लिपटा रहा कोबरा
बरियारपुर (मुंगेर) : इटहरी पंचायत के कल्याणटोला गांव में मनोज मंडल की पत्नी पुतुल देवी की जान डेढ़ घंटे तक सांसत में रही. सोयी अवस्था में एक सांप उसके बायें पैर में लिपट गया और जब उसकी आंख खुली तो उसके होश उड़ गये. सांप उसके पैर पर डेढ़ घंटे तक फन फैला कर बैठा […]
बरियारपुर (मुंगेर) : इटहरी पंचायत के कल्याणटोला गांव में मनोज मंडल की पत्नी पुतुल देवी की जान डेढ़ घंटे तक सांसत में रही. सोयी अवस्था में एक सांप उसके बायें पैर में लिपट गया और जब उसकी आंख खुली तो उसके होश उड़ गये. सांप उसके पैर पर डेढ़ घंटे तक फन फैला कर बैठा रहा. इस दौरान परिजन एवं आसपास के लोग पहुंचे और भगवान को प्रार्थना करने लगे. बाद में खुद कोबरा ने बिना कोई नुकसान पहुंचाये बहियार की ओर चला गया.
बताया जाता है कि पुतुल देवी अपने घर में जमीन पर सोयी हुई थी. उसने मच्छरदानी लगा रखी थी, किंतु उसका पैर मच्छरदानी से बाहर था. रात लगभग दो बजे महिला को एहसास हुआ कि उसके पैर में कुछ है. जब उसने उठ कर देखा तो कोबरा पैर में लिपटा हुआ है और फन फैलाये हुए है.
उसके बाद महिला डर के मारे बुदबुदाने लगी. उसकी आवाज सुनकर पुत्र एतबारी कुमार जग गया और वह मां को देखने चला आया. जैसे ही वह मां के समीप पहुंचा तो देखा कि एक सांप उसकी मां के पैर से फन फैला कर लिपटा हुआ है. धीरे-धीरे आसपास के लोग घर में जुट गये. कुछ लोग भजन-कीर्तन कर भगवान से प्रार्थना करने लगे. हालांकि लगभग डेढ़ घंटे बाद कोबरा स्वत: महिला के पैर से निकल कर बहियार की ओर भाग गया.