पटना : कांग्रेस राहुल गांधी के कारण सबसे तकलीफदेह दौर से गुजर रही : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों ने लाखों घुसपैठियों को वापस भेजने और असम समझौता लागू करने के मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध ली. 1984 के सिख विरोधी दंगों में लोगों को जिंदा जलाने की गुनाहगार कांग्रेस किस मुंह से सहिष्णुता पर उपदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 7:31 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों ने लाखों घुसपैठियों को वापस भेजने और असम समझौता लागू करने के मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध ली.
1984 के सिख विरोधी दंगों में लोगों को जिंदा जलाने की गुनाहगार कांग्रेस किस मुंह से सहिष्णुता पर उपदेश दे रही है. उन्हें अर्थव्यवस्था को विकास की सबसे तेज रफ्तार देने वाला यह दौर तकलीफदेह क्यों लगता है. कांग्रेस राहुल गांधी के कारण सबसे तकलीफदेह दौर से गुजर रही है.
एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि नवादा में नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में जिस पार्टी का विधायक बंदी है और जिस पार्टी के लोग बिहिया (भोजपुर) में महिला को निर्वस्त्र घुमाने और उसकी पिटाई करने जैसी हरकत में आरोपित हैं, वही पार्टी महिलाओं की असुरक्षा पर सबसे ज्यादा चिल्ला रही है जबकि थानाध्यक्ष सहित आठ लोगों का निलंबन कर सरकार ने सख्ती दिखायी है.

Next Article

Exit mobile version