पटना : प्रखंडों में भी शुरू होगा बनो उद्यमी अभियान
युवाओं को मिलेगी योजनाओं की जानकारी पटना : प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए हरेक जिले में बनो उद्यमी अभियान चलाया गया, अब इसका आयोजन सभी 534 प्रखंडों में भी करने की योजना है. इसका मकसद अधिक से अधिक युवाओं और छात्र-छात्राओं को उद्योग लगाने और उद्यमी बनने के बारे में जानकारी देना है. इसके […]
युवाओं को मिलेगी योजनाओं की जानकारी
पटना : प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए हरेक जिले में बनो उद्यमी अभियान चलाया गया, अब इसका आयोजन सभी 534 प्रखंडों में भी करने की योजना है. इसका मकसद अधिक से अधिक युवाओं और छात्र-छात्राओं को उद्योग लगाने और उद्यमी बनने के बारे में जानकारी देना है. इसके लिए उद्योग विभाग ने जिला मुख्यालय के साथ अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर प्रतिमाह पांच सबसे बड़े स्कूलों और कॉलेजों में अभियान चलाने के लिए तकनीकी विकास निदेशक ने जिलाधिकारियों और जिला उद्योग महाप्रबंधक को पत्र भेजा है.
सरकारी नौकरी के लिए सोचने लगे हैं युवा : उद्योग विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस अभियान के तहत हाईस्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया जाता है. जिलों में यह अभियान चलाने का अच्छा परिणाम भी सामने आने लगा है. युवा अब पढ़-लिखकर नौकरी पाने की जगह केवल सरकारी नौकरी के लिए सोचने लगे हैं. यह काफी सकारात्मक है.