19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : घोसवरी बीडीओ के समर्थकों ने किया हंगामा, लगा जाम

मोकामा : घोसवरी बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता को एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में निगरानी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के विरोध में सैकड़ों लोग घोसवरी प्रखंड मुख्यालय के सामने सड़क पर उतर गये. लोगों के प्रदर्शन से एनएच- 82 पर जाम की स्थिति बन गयी. बीडीओ को बेवजह फंसाये जाने का आरोप लगा लोगों […]

मोकामा : घोसवरी बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता को एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में निगरानी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के विरोध में सैकड़ों लोग घोसवरी प्रखंड मुख्यालय के सामने सड़क पर उतर गये. लोगों के प्रदर्शन से एनएच- 82 पर जाम की स्थिति बन गयी. बीडीओ को बेवजह फंसाये जाने का आरोप लगा लोगों ने नारेबाजी की. पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. तकरीबन डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा.
निगरानी टीम से नोक-झोंक : बीडीओ की गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम मंगलवार की दोपहर घोसवरी प्रखंड कार्यालय पहुंची. वहीं, कार्यालय में विकास योजनाओं से जुड़ी फाइलों को खंगालना शुरू किया.
इस क्रम में बीडीओ के दर्जनों समर्थक कार्यालय में पहुंच गये. उन्होंने निगरानी टीम का जमकर विरोध शुरू कर दिया. इसे लेकर टीम में शामिल अधिकारियों व बीडीओ समर्थकों में नोक-झोंक होने लगी. इससे कार्यालय में मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें