पटना : सड़क पर गिरे सर्विस वायर सेे हुई मौत के मामले में मिलेगा आठ लाख मुआवजा
चार करोड़ के रंगदारी मामले में नेपाल जायेगी पटना पुलिस पटना : शहर के बड़े न्यूरोलॉजिस्ट एसएम रोहतगी से अपराधियों द्वारा फोन कर चार करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गठित एसआईटी नेपाल जायेगी. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, वह नेपाल की है और धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत […]
चार करोड़ के रंगदारी मामले में नेपाल जायेगी पटना पुलिस
पटना : शहर के बड़े न्यूरोलॉजिस्ट एसएम रोहतगी से अपराधियों द्वारा फोन कर चार करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गठित एसआईटी नेपाल जायेगी. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, वह नेपाल की है और धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. लेकिन वह व्यक्ति है या नहीं यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
पुलिस को शक है कि फर्जी नाम व पते के आधार पर उक्त नंबर लिया गया होगा और उससे घटना को अंजाम दिया गया. पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी
इसके साथ ही पाटलिपुत्र स्थित 50 नंबर आवास के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला. पुलिस यह संभावना जता रही है कि अपराधी उनके घर के अगल-बगल भी गये होंगे. दूसरी ओर एसएसपी मनु महाराज ने डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाने को हमेशा उनके आवास के आसपास नजर रखने को कहा है.