पटना : ‘सहानुभूति नहीं, काम के बल पर जनादेश प्राप्त करती है भाजपा’ : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी गुजरात में विकास का नया माॅडल प्रस्तुत कर अपनी ईमानदारी और देश के लिए 18 घंटे काम करने की क्षमता के बल पर सवा सौ करोड़ देशवासियों का विश्वास जीतने में सफल हुए. गरीबों को घर, रसोई गैस, किसानों को डेढ़ […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी गुजरात में विकास का नया माॅडल प्रस्तुत कर अपनी ईमानदारी और देश के लिए 18 घंटे काम करने की क्षमता के बल पर सवा सौ करोड़ देशवासियों का विश्वास जीतने में सफल हुए. गरीबों को घर, रसोई गैस, किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य और स्टार्ट अप योजना के जरिये युवाओं को रोजगार देने जैसे कार्यों के बूते वे फिर जनता का विश्वास जीतेंगे.
सहानुभूति नहीं, भाजपा अपने काम के बल पर जनादेश प्राप्त करती है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर से अटल बिहारी वाजपेयी तक को भारत रत्न से वंचित रखा था. जो लोग इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति वोट से सत्ता प्राप्त कर चुके हैं, वे अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में ओछी हरकत कर रहे हैं.