Advertisement
फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल और फुलवारी जेल में भी मनी बकरीद
फुलवारीशरीफ : पटना के बेऊर केंद्रीय कारागार और फुलवारीशरीफ कैंप जेल में हर्षोल्लास के साथ बंदियों ने बकरीद का त्योहार मनाया. बेऊर कारागार में करीब ढाई सौ और फुलवारीशरीफ कैंप जेल में करीब 80 की संख्या में बंद अल्पसंख्यक समुदाय के बंदियों ने भी जेल के अंदर बकरीद की नमाज अदा करने के साथ आपसी […]
फुलवारीशरीफ : पटना के बेऊर केंद्रीय कारागार और फुलवारीशरीफ कैंप जेल में हर्षोल्लास के साथ बंदियों ने बकरीद का त्योहार मनाया. बेऊर कारागार में करीब ढाई सौ और फुलवारीशरीफ कैंप जेल में करीब 80 की संख्या में बंद अल्पसंख्यक समुदाय के बंदियों ने भी जेल के अंदर बकरीद की नमाज अदा करने के साथ आपसी भाईचारे के साथ दूसरे समुदाय के बंदियों के साथ पर्व मनाया.
नमाज अदा करने के बाद बकरों की दी गयी कुर्बानी
इसके पहले कुर्बानी के जानवर को नहलाया गया. उसके बाद लोग खुद नहा-धोकर तैयार हुए. सुबह से ही नये कपड़े और इत्र, सुरमा आदि लगाकर मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. बच्चे भी सफेद कपड़े और टोपी पहन कर एक दूसरे को बकरीद की बधाइयां दे रहे थे. मस्जिद पहुंच कर बकरीद की नमाज अदा की. घर पहुंचने के बाद लोगों ने अल्लाह ताला की राह में खस्सी की कुर्बानी दी और वितरित की. वहीं, शाम में विभिन्न धर्मों के लाेगों ने अपने मुस्लिम बंधुओं के घर जाकर बकरीद की मुबारक दी और पकवान खाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement