पटना : पालीगंज के खिरी मोड़ थाना इलाके में एक चाचा अपनी भतीजी को डरा-धमका कर उससे आठ माह से दुष्कर्म कर रहा था. इस दौरान भतीजी गर्भव्ती हो गयी तो उसने गर्भ गिराने की दवा खिला दी और उसकी तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद सभी को मामले की जानकारी हो गयी तो चाचा घर से फरार हाे गया.
इस संबंध में भतीजी के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब भतीजी का कल मेडिकल के साथ ही न्यायालय में बयान करायेगी.
माता-पिता को जान से मारने की देता था धमकी
आठ माह पहले जब लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे तो चाचा ने अकेला पा कर जबरन दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने भतीजी को धमकी दी थी कि अगर वह इस संबंध में किसी को जानकारी देगी तो वह उसके माता-पिता की हत्या कर देगा.
भतीजी उसके धमकाने पर डर गयी और उसने किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद चाचा का मन बढ़ गया और उसे वह जब भी अकेला पाता तो दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता. इसी बीच कुछ दिन पहले भतीजी को गर्भवती होने के संकेत मिले तो उसने चाचा को जानकारी दी. इस पर चाचा गर्भ गिराने की दवा लाया और उसे खिला दिया.
लेकिन दवा के कारण भतीजी की हालत काफी खराब हो गयी और उसे जब डॉक्टर के यहां ले जाया गया तो गर्भ होने की जानकारी उसके माता-पिता को मिली. इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों को सारी घटना की जानकारी दे दी. परिजन गुरुवार को महिला थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करा दी.