बिहटा एयरपोर्ट के लिए 126 एकड़ भू अर्जन का काम पूरा
पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को बिहटा एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बताया कि भू-अर्जन का कार्य पूर्ण हो गया है. 126 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी है. 108 एकड़ भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया तथा 18 एकड़ बिहार सरकार के पास में रहेगी. भूमि हैंड ओवर […]
पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को बिहटा एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बताया कि भू-अर्जन का कार्य पूर्ण हो गया है.
126 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी है. 108 एकड़ भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया तथा 18 एकड़ बिहार सरकार के पास में रहेगी. भूमि हैंड ओवर करने के लिए पिलर गाड़ने का कार्य पूर्ण हो गया है तथा कटीले तार से घेरने का कार्य अंतिम चरण में है. जिलाधिकारी ने बताया कि एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा भूमि उपलब्ध होने पर वर्ल्ड क्लास नया एयर पोर्ट टर्मिनल का निर्माण होगा.
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी बिहटा एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा राशि के भुगतान हेतु प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया. कुछ भूमि का बदलेन एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और एयर फोर्स के बीच होगा. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान इस पर भी सहमति बनी.