IRCTC Scam : लालू, राबड़ी व तेजस्वी समेत 13 लोगों के खिलाफ ED ने दाखिल किया चार्जशीट
नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी हैं. आज ईडी ने आईआरसीटीसी के होटलों के आवंटन में धन शोधन के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में […]
नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी हैं. आज ईडी ने आईआरसीटीसी के होटलों के आवंटन में धन शोधन के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में ED ने दाखिल की. रेलवे टेंडर घोटाले में दो चार्जशीट दाखिल हुआ है. चार्जशीट में कुल 13 लोगों के नाम हैं. जिसमें, राजद अध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम शामिल है. लालू पर रेल मंत्री रहते अवैध ठेका देने का आरोप है.
Enforcement Directorate files chargesheet against Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, Tejashwi Yadav and 13 others in Railway tender scam pic.twitter.com/s02MmQHhqw
— ANI (@ANI) August 24, 2018
क्या है पूरा मामला?
वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल के रखरखाव आदि के लिए आईआरसीटीसी को स्थानांतरित किया था. सीबीआई के मुताबिक, नियम-कानून को ताक पर रखते हुए रेलवे का यह टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दे दिये गये थे. आरोप के मुताबिक, टेंडर दिये जाने के बदले 25 फरवरी, 2005 को कोचर बंधुओं ने पटना के बेली रोड स्थित तीन एकड़ जमीन सरला गुप्ता की कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड को बेच दी, जबकि बाजार में उसकी कीमत ज्यादा थी. जानकारी के मुताबिक, इस जमीन को कृषि जमीन बता कर सर्कल रेट से काफी कम पर बेच कर स्टांप ड्यूटी में गड़बड़ी की गयी. बाद में 2010 से 2014 के बीच यह बेनामी संपत्ति लालू प्रसाद की पारिवारिक कंपनी लारा प्रोजेक्ट को सिर्फ 65 लाख रुपये में ही दे दी गयी, जबकि उस समय बाजार में इसकी कीमत करीब 94 करोड़ रुपये थी. मालूम हो कि सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि इस जमीन पर पटना का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है.