पटना : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज बिहार के अपने समकक्ष लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मलिक और टंडन ने एक दूसरे को नये कार्यभार को लेकर शुभकामनाएं दी. लालजी टंडन ने कल बिहार के 39वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की.
सत्यपाल मलिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आधिकारिक आवास एक अणे मार्ग पर मुलाकात की.नीतीश कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. मलिक ने पिछले साल 4 अक्टूबर को बिहार के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी.