राजस्थान के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को मिली जमानत

फरियादी राकेश पासवान अपने गांव से गायब! पटना : एससी-एसटी की विशेष अदालत से राजस्थान के बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित उर्फ दुर्गेश को शुक्रवार को जमानत मिल गयी. राजपुरोहित की गिरफ्तारी एससी-एसटी एक्ट के तहत हुई थी. गत 31 मई को राजस्थान के बाड़मेर कोर्ट में दुर्गेश के खिलाफ पटना के राकेश पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 4:37 AM

फरियादी राकेश पासवान अपने गांव से गायब!

पटना : एससी-एसटी की विशेष अदालत से राजस्थान के बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित उर्फ दुर्गेश को शुक्रवार को जमानत मिल गयी. राजपुरोहित की गिरफ्तारी एससी-एसटी एक्ट के तहत हुई थी. गत 31 मई को राजस्थान के बाड़मेर कोर्ट में दुर्गेश के खिलाफ पटना के राकेश पासवान द्वारा परिवाद 261/18 दायर किया गया था. परिवाद में आरोप लगाया है कि दुर्गेश उसे 6 माह पहले मजदूरी कराने बाड़मेर ले गया. पत्थर खनन करवाया, पर पैसे नहीं दिये. अप्रैल माह के पहले सप्ताह में पिता की तबीयत खराब हुई तो राकेश पासवान घर लौट आया. 15 अप्रैल को दुर्गेश पटना आया और बाड़मेर चलने को कहा.
मना करने पर धमकाने लगा. 7 मई को फिर चार लोगों के साथ वो दीघा पहुंचा. सड़क पर जूता से पीटने लगा और गाली देने लगा. इसी बीच संजय के अलावा और 8-10 लोग आ गये. मौका पाकर दुर्गेश और अन्य बोलेरो से भाग गये. 2 जून को कोर्ट में राकेश का बयान हुआ. कोर्ट ने 9 जुलाई को दुर्गेश की गिरफ्तारी का वारंट जारी करते हुए पटना पुलिस को सौंप दिया. बाड़मेर (राजस्थान) के पत्रकार दुर्गेश की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. पटना की एससी-एसटी अदालत में दुर्गेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाला राकेश पासवान नामक फरियादी अपने गांव से लापता बताया जा रहा है.
पटना प्रभात
मीठापुर बस स्टैंड के भीतर से दुकानें हटेंगी, लंबे समय से खड़ी बसें होंगी जब्त, पार्किंग की व्यवस्था नहीं की तो शहर की 34 दुकानें होंगी बंद

Next Article

Exit mobile version