23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सहित अन्य ने बीपी मंडल की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की 100 वीं जयंती पर आज उनके पैतृक स्थान मधेपुरा जिले के मुरहो गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंडल की अनुशंसा पर राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू हुआ था. बीपी मंडल की 100वीं जयंती […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की 100 वीं जयंती पर आज उनके पैतृक स्थान मधेपुरा जिले के मुरहो गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंडल की अनुशंसा पर राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू हुआ था. बीपी मंडल की 100वीं जयंती के अवसर पर मुरहो गांव में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बीपी मंडल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक (स्मारिका) का विमोचन किया. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सह मधेपुरा जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधायक नरेन्द्र नारायण यादव तथा बीपी मंडल के पुत्र मनेंद्र कुमार मंडल, जदयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन देशरत्न मार्ग चौराहे पर स्थित बीपी मंडल की प्रतिमा के निकट आयोजित की गयी. इस अवसर पर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रदेश मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें