बिहटा : तरंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया जलवा
बिहटा : प्रखंड अंतर्गत सदिसोपुर मिडिल मध्य विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2018 के तहत तरंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में संकुल के प्रत्येक मिडिल स्कूल से आये छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो अमीरुल्लाह एवं आनंद मिश्रा ने […]
बिहटा : प्रखंड अंतर्गत सदिसोपुर मिडिल मध्य विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2018 के तहत तरंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में संकुल के प्रत्येक मिडिल स्कूल से आये छात्र–छात्राओं ने भाग लिया.
उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो अमीरुल्लाह एवं आनंद मिश्रा ने सयुंक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में ऊंची कूद में धीरज कुमार और गुड्डी कुमारी, लंबी कूद में अमन कुमार और राधा कुमारी, शाॅर्टपुट में आकाश कुमार और सुनीता कुमारी, जैबलिंग में इंद्रजीत कुमार और अंजू कुमारी, डिसकस थ्रो में अमरजीत कुमार और सोनी कुमारी, 100 मीटर दौड़ में रतन कुमार और सिंकी कुमारी, 200 मीटर में जय कुमार और कुमकुम कुमारी, 400 मीटर में वीरू कुमार और शिल्पी कुमारी ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी चयनित खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
दनियावां : प्रखंड के सिगरियावां उच्य माध्यमिक और मध्य विद्यालय के मैदान पर शनिवार को बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग 2018 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुनींद्र कुमार, मुखिया उमाकांत कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया.
प्रतियोगिता में प्रखंड के तीनों संकुलों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. लंबी कूद, ऊंची कूद, एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर और रीले दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों-छात्राओं को मुखिया उमाकांत की ओर प्रखंड संकुल संसाधन के समन्वयक द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया.
बाढ़ : बेलछी प्रखंड के मध्य विद्यालय छोरिया में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तरंग का आयोजन शनिवार को किया गया. इस दौरान अंदौली दरवेशपुरा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु सिंह उर्फ मुन्ना ने बच्चों का हौसला बढ़ाया.
संचालन मुकुंद कुमार ने किया. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में गौरी कुमारी, निशा कुमारी, रीता कुमारी, सविता कुमारी और बालक वर्ग में श्रीराम कुमार, गोपाल कुमार और सोनू कुमार को सफल घोषित करते हुए सम्मानित किया गया.