पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 30 अगस्त
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 30 अगस्त कर दिया गया है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया है कि मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान अब तक प्राप्त सीटों के अंतर्गत ही विलंब शुल्क के साथ […]
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 30 अगस्त कर दिया गया है.
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया है कि मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान अब तक प्राप्त सीटों के अंतर्गत ही विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र व शुल्क विस्तारित तिथि तक ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करेंगे. इस अवधि में भरे हुए आवेदन का शुल्क एक सितंबर तक जमा किया जा सकता है. उन्होंने बताया है कि इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने के लिए यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है.
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा मात्र ई–चालान एवं आटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही शुल्क जमा किया जा सकता है. डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जायेगा.