पटना : सात दिनों में पूरा करना होगा काम
पटना : बोरिंग रोड चौराहा से पुलिस पोस्ट हटाने व सीधे आने जाने की सुविधा कर देने के बावजूद चौराहे पर जाम की स्थिति नहीं सुधर रही है.पीक ऑवर पर दूर आम समय में भी चौराहे पर जाम की स्थिति बन जा रही है. बीते दो दिनों से जाम का आलम ऐसा है कि बोरिंग […]
पटना : बोरिंग रोड चौराहा से पुलिस पोस्ट हटाने व सीधे आने जाने की सुविधा कर देने के बावजूद चौराहे पर जाम की स्थिति नहीं सुधर रही है.पीक ऑवर पर दूर आम समय में भी चौराहे पर जाम की स्थिति बन जा रही है. बीते दो दिनों से जाम का आलम ऐसा है कि बोरिंग कैनाल रोड में चौराहा से पंचमुखी मंदिर, हाईकोर्ट की तरफ गोरखलेन मोड़ तक, हड़ताली चौराहा में एसकेपुरी मोड़ के आगे तक व एएनकॉलेज की तरफ भी गाड़ियों की लंबी लाइन लग जा रही है.
इसके साथ ही चौराहा में अतिरिक्त ट्रैफिक बल नियुक्त करने के बाद भी मामला कंट्रोल में नहीं अा रहा है. इन समस्याओं को लेकर प्रमंडलीय अायुक्त आनंद किशोर ने शनिवार को कहा कि पीक ऑवर मसलन दिन के दस बजे से लेकर 12 बजे व शाम को चार बजे से लेकर आठ बजे तक पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी.
इस दौरान गाड़ियों को बायें व दायें होकर ही जाना होगा. आम समय में सीधे आवागमन की सुविधा रहेगी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सात दिनों के भीतर चौराहा पर लाइट लगाने व अतिक्रमण के दौरान खाली जमीन को कब्जे में लेने के निर्देश दिये हैं.
200 वेंडरों को दी जायेगी जगह : शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त ने राजेंद्र नगर पुल के नीचे अतिक्रमण हटाये गये जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां लगभग 200 वेंडरों को बंदोबस्ती के आधार पर जगह देने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि वेंडरों को स्थायी बंदोबस्ती नहीं दी जायेगी.
27 दुकानदारों के फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने राजेंद्र नगर पुल के पूरब नगर निगम की 16 कट्ठा जमीन को खाली कराने के निर्देश दिये.
अब पांच सितंबर
तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
जंक्शन के बाहर फुटओवर ब्रिज को कब्जा से मुक्त कराने व मेनटेन करने के निर्देश.
इको पार्क से बेली रोड आने वाली सड़क पर स्थिति गेट को सोमवार को तोड़ कर हटा दिया जायेगा.
अब पांच सितंबर तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान.
अभियान के दौरान 35 लोगों पर प्राथमिकी व कुल दो लाख 89 हजार का वसूला गया जुर्माना