पटना जिला पुलिस बल को मिले 20 तेज-तर्रार ऑफिसर

पटना : पटना जिला पुलिस बल को 20 तेज-तर्रार ऑफिसर मिले हैं. ये ऑफिसर फिलहाल बिहार के अन्य जिलों में पदस्थापित हैं. पटना जिला पुलिस बल को जो ऑफिसर मिले हैं वे पूर्व में भी पटना में रह चुके है और अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. पुलिस मुख्यालय ने इन ऑफिसरों को पटना जिला पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 3:14 AM
पटना : पटना जिला पुलिस बल को 20 तेज-तर्रार ऑफिसर मिले हैं. ये ऑफिसर फिलहाल बिहार के अन्य जिलों में पदस्थापित हैं. पटना जिला पुलिस बल को जो ऑफिसर मिले हैं वे पूर्व में भी पटना में रह चुके है और अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. पुलिस मुख्यालय ने इन ऑफिसरों को पटना जिला पुलिस बल को प्रदान किया है.
पटना जिले के 18 इंस्पेक्टर को दूसरे जिलों में भेजा : पटना जिला बल में पदस्थापित 18 इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में भेज दिया गया है.
इसके अनुसार अरुण कुमार सिंह को कटिहार, शालीग्राम कुमार को नालंदा, युगेश चंद को मुजफ्फरपुर, आलोक कुमार, सुरेश कुमार व सुबोध कुमार सिंह को वैशाली, सच्चिदानंद सिंह व अजीत कुमार को दरभंगा, कृष्ण कुमार को सुपौल, रवींद्र प्रसाद यादव को सहरसा, रतन कुमार व जितेंद्र कुमार सिंह को मुंगेर, सुबोध कुमार सिंह व शशिशेखर चौहान को बगहा, अजय कुमार व विनय कुमार को बांका, सतीश कुमार सिंह को औरंगाबाद व जितेंद्र कुमार सिंह को जहानाबाद जिला भेजा गया है.
इन अफसरों को किया गया पदस्थापित
जानकारी के मुताबिक विशेष शाखा से पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, मनोरंजन भारती, वैशाली से पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, आेमप्रकाश, मुजफ्फरपुर से पुलिस निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद, एटीएस से पुलिस निरीक्षक निशिकांत निशि, मुंगेर से पुलिस निरीक्षक मो रिजवान, नालंदा से पुलिस निरीक्षक केशव कुमार मजुमदार, जहानाबाद से पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार शाही, विशेष निगरानी इकाई से पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार, पुलिस अकादमी से पुलिस निरीक्षक संजय पांडेय, ईओयू से पुलिस निरीक्षक विनय कृष्ण, विशेष शाखा से पुलिस निरीक्षक दया शंकर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, एसटीएफ से पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार, भोजपुर से पुलिस अवर निरीक्षक शंभू भगत, बेतिया से पुलिस अवर निरीक्षक मदन सिंह, सीवान से पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम आचार्य व सुमन कुमार को पटना जिला बल में पदस्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version