पटना : 33 लाख रुपये से दुरुस्त होगा विद्युत शवदाह गृह

पटना : निगम क्षेत्र में स्थित बांस घाट विद्युत शवदाह गृह मेंटेनेंस के अभाव में खराब होते रहता है. इससे शहर और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को परेशानी होती रहती है. बांस घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह हमेशा चालू रहे, इसको लेकर मेंटेनेंस की योजना बनी है. योजना पूरा करने की जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 5:39 AM
पटना : निगम क्षेत्र में स्थित बांस घाट विद्युत शवदाह गृह मेंटेनेंस के अभाव में खराब होते रहता है. इससे शहर और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को परेशानी होती रहती है. बांस घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह हमेशा चालू रहे, इसको लेकर मेंटेनेंस की योजना बनी है.
योजना पूरा करने की जिम्मेदारी बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी) को दी गयी है. अब बीआरजेपी ने योजना प्राक्कलन तैयार कर निगम से 33 लाख रुपये की मांग की है. निगम से राशि उपलब्ध होते ही विद्युत शवदाह गृह में मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया जायेगा.
नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने नगर मुख्य अभियंता को राशि आवंटित करने का निर्देश दिया है. विद्युत शवदाह गृह के फरनेश व एल्यूमिनियम क्वायल के साथ-साथ छत क्षतिग्रस्त है, जिससे गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद शवदाह गृह काम करना बंद कर देता है. बीआरजेपी के एमडी राजेश मीणा ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर राशि की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version